शिवपुरी। जिले के पोहरी विधानसभा सीट पर कांग्रेसी प्रत्याशी सुरेश राठखेडा लगातार बढत बनाते जा रहे हैे। उनका पीछा बसपा के प्रत्याशी कैलाश कुशवाह लगातार कर रहे हैै। परंतु अब महज तीन राउण्ड और रह गए है। जिसके चलते अब माना जा रहा है कि पोहरी विधानसभा से कांग्रेसी प्रत्याशी सुरेश राठखेडा की सीट क्लीयर है। पोहरी क्षेत्र से 19 वें राउण्ड में सुरेश राठखेडा को 49250 मत प्राप्त हुए है। बसपा के प्रत्याशी कैलाश कुशवाह 41551 मतों के साथ पीछा कर रहे है। अब कांग्रेसी प्रत्याशी ने 7699 मतों से बढत हासिल कर ली है। वही वर्तमान विधायक प्रहलाद भारती लगातार पिछडते हुए 31283 मतों के साथ तीसरे नंबर पर है।
पोस्टिंग टाईम:6:24
Social Plugin