शिवपुरी। आज सुबह से पहली पॉलिंग की काउटिंग के साथ ही यशोधरा राजे सिंधिया बढत बनाती रही है। और उन्होंने इस बढत को कम होेने का नाम ही नहीं लिया। अनुमान लगाया जा रहा था कि शिवपुरी नगर राजे को नकार सकती है। और अपना दाब सिद्धार्थ पर खेलकर शहर की ददुर्शा का रोष जता सकती हैै परंतु यहां कांग्रेस पूरी तरह से फलॉफ हो गई। 17 वे राउण्ड की गिनती में यशोधरा राजे सिंधिया 66135 मत प्राप्त हुए है। उनका पीछा कांग्रेस के सिद्धार्थ लढा करते हुए 39381 के साथ दूसरे नंबर पर है। राजे की जीत का अंतर 26754 पर पहुंच गया है।
Social Plugin