दलित महिला को जिंदा जलाने के मामले में अभी तक नही हुई FIR

शिवपुरी। बीते रोज करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम चौका में एक दलित महिला को गांव के दबंगो ने जिंदा जला फूक दिया इस मामले मे पुलिस ने अभी आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज नही किया है। पुलिस इस मामले को सदिंग्ध मानकर चल रही है।

विदित हो कि कल सुबह एक महिला सीमा पत्नी रामसेवक वंशकार उम्र 35 वर्ष को गांव के दो लोगो ने कैरोसिन डालकर जिंदा जला दिया था।

जिसकी जिला अस्पताल लाते समय मौत हो गई इस मामले में मृतिका की 12 वर्षीय पुत्री जूल वंशकार ने बताया कि उसकी मां को गांव के दो युवक गंगू खंगार और पपलो खंगार जबर्दस्ती अपने साथ ले जा रहे थे।

जिसका विरोध किया गया तो दोनों आरोपियों ने उसक पर करोसिन डालकर आग लगा दी। जबकि करैरा टीआई पीपी मुदगल का कहना है कि घटना की सूचना मृतिका के परिजनों द्वारा पुलिस को नहीं दी गई।

पुलिस को घटना की जानकारी अन्य लोगों के माध्यम से प्राप्त हुई है जिससे मामला संदिग्ध जान पड़ रहा है। इस मामले में पुलिस मृतिका के परिजनों का बयान ले रही है वहीं सभी दृष्टिकोणों से जांच कर रही है। जो भी तथ्य मामले में सामने आयेंगे उनके अनुसार कार्यवाही की जायेगी।