किराए पर चढा दिया सरकारी हॉस्पिटल

शिवपुरी। जिले की स्वास्थय सुविधाए की बेहतर करने के लिए नए हॉस्पिटल खोलने की मांग हो रही है। सरकार प्रायवेट भवनो को किराए पर लेकर सरकारी अस्पताल चालती है जिससे आम नागरिको को सुविधा हो परन्तु शिवपुरी के स्वास्थय विभाग ने अपनी सरकारी बिल्डिग़ को किराए पर ही दे दिया और हम माह किराया बसूलने की खबर भी आ रही है।

जानकारी के अनुसार ऐचवाडा का प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र को पिछले 2 साल से बैराढ में पदस्थ एक डॉक्टर ने इस स्वास्थय विभाग की बिल्डिग़ को किराए पर दे दिया है।  बताया गया है कि इस स्वास्थय विभाग की इस सरकारी बिल्डिग़ में गांव का ही एक परिवार निवास करता है।

कई बार इस परिवार की इस सरकारी भवन में रहने की शिकायत हो चुकी है परन्तु स्वास्थय विभाग अपने इस किराएदार को इस भवन से बाहर नही करता है। बार-बार शिकायत करने के बाद भी इस परिवार पर कार्यवाही क्यो नही होती है।

अपने राम का इस मामले मे यही कहना है कि इसका सबाल सबके पास है कि भाई हर माह के किराए का सवाल है । इस मामले में सीएमएचओ से बात करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाईल नही लगा।