शिवपुरी। भारत विकास परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल एवं पत्रकार अशोक अग्रवाल के पिता डा. आनंद बाबू अग्रवाल का बीती रात्रि लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया, वे 75 वर्ष के थे।
पशु चिकित्सा विभाग में उप संचालक के पद से सेवा निवृत्त हुए डॉ. अग्रवाल समाजसेवी गतिविधियों में संलग्र थे, वे अग्रवाल मित्र मण्डल के संस्थापक सदस्य थे। डा. अग्रवाल समाजसेवा के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में रुचि रखते थे।
उन्होंने सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्रि में 1 बजे अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार सुबह 11 मुक्तिधाम पर किया गया। उनकी शवयात्रा में बड़ी सं या में अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण, स्वयंसेवी संगठन के प्रतिनिधि सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
बुधवार सांयकाल 4 बजे उनके पटेल नगर स्थित निज निवास पर उठावनी होगी। उनके निधन पर विभिन्न पत्रकार संगठनों, समाजसेवी संगठनों, जन प्रतिनिधि सहित शुभचिंतकों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।
