शिवपुरी। प्रसिद्ध कर्मचारी नेता और साहित्यकार मदनमोहन शर्मा शाही की 28वीं पुण्यतिथि कर्मचारी भवन,कोठी नंबर 14 पर धूम-धाम से मनाई जाएगी।
कर्मचारी भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष जिनेंद्र श्रीमाली ने बताया कि हर वर्श की तरह इस वर्ष भी 27 अगस्त को शाही की पुण्यतिथि पुष्पांजलि और गरीबों को भोजन खिलाने के साथ मनाई जाएगी। सभी कर्मचारी बंधुओं से अपने नेता को श्रद्धांजलि देने की अपील भी की गई है।
श्रीमाली ने बताया कि शाही न केवल कर्मचारियों के लिए समार्पित नेता थे, बल्कि सभी समाजों के लिए उनका स्मरणीय योगदान रहा है। शाही समाज-सेवा से जुड़े होने के साथ साहित्य सेवा से भी जुड़े हुए थे। उनका उपन्यास 'लंकेश्वर' उनकी लेखनी का उत्कृष्ठ उदाहरण है। यह उपन्यास अब जल्दी ही मराठी भाषा में भी छपकर आ रहा है।
