शिवपुरी। पिछोर की नई बस्ती में रहने वाली मेघना पत्नि मैथिली गुप्ता की बीते 11 अगस्त को घर में घुसकर गोली मारकर हत्या करने वाले दो अपराधियों के स्कैच रविवार को पुलिस ने जारी किए।
पुलिस अधीक्षक मों. यूसूफ कुर्रैशी ने बताया कि हत्या के प्रत्यक्षदर्शी रही मृतका की बेटी व घटना के बाद कुछ अन्य लोगों से हुई पूछताछ में दो अपराधियों के चेहरे सामने आए । जिनके स्कैच बनवाकर जारी किए है।
ताकि अपराधी अब लोगों में रहकर छुपे न रह सके। एसपी ने बताया कि घटना के संबंध में कुछ और भी महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है,पुलिस सभी हत्याकाण्ड के सभी एगिंल पर जांच में जुटी है।
विदित हो कि बीते 11 अगस्त को जब मेघना अपने बच्चो को होमवर्क करवा रही थी,त ाी शाम पांच बजे तीन हमलावरों ने घर में घुसकर पहले बच्चो को चाकू की नोक पर लिया और महिला को गोली मार दी। इस घटना के विरोध में पिछोर भी बंद रहा,बल्कि कई संगठनों ने ज्ञापन भी सौपे
