शिवपुरी। बदरवास कस्बे में स्थित जैन मंदिर से तीन अज्ञात बदमाशों ने चौकीदार को कमरे मे बंद कर वहां से अष्टधातु की दो हजार वर्ष पुरानी भगवान पाश्र्वनाथ की मूर्तियों सहित दान पेटी व अन्य सामान कर लिया।
15 अगस्त की रात 2 बजे बदरवास कस्बे में स्थित महावीर जैन मंदिर पर अज्ञात चोरों ने धाबा बोल दिया चोरों ने की वारदात को अंजाम देने से पहले मंदिर में तैनात चौकीदार जितेन्द्र माली के कमरे की कुंदी बाहर से लगा दी चोर भगवान पाश्र्वनाथ की दो अष्टधातु की और दो पीतल की मूर्तियां, भगवान के तीन चांदी के छत्र, दो कलशए, एक अष्ट धातु का श्रीयंत्र, दानपेटी, चार चांदी के पंचमेरू कर ले गए।
जब चोर मंदिर से दान पेटी चुरा कर ले जा रहे थे, तभी पेटी चोरों के हाथ से जमीन पर गिर गई आवाज सुनकर चौकीदार जाग गया चौकीदार ने जब दरवाजा खोला तो कुंदी अंदर से बंद थी उसने रोशनदान से झांककर देखा तो तीन लोग दानपेटी व अन्य सामान उठाकर ले जाते हुए दिखाई दिए ।
चौकीदार ने जानकारी मंदिर से जुड़े लोगों को दी सब लोग मंदिर पहुंच गए चोर कुछ दूरी पर दानपेटी को छोड़कर भाग खडे हुए गई मूर्तियां 2000 वर्ष पुरानी बताई जा रही हैं तथा 2003 में ग्राम बरौदिया से लाकर बदरवास महावीर जिनालय में स्थापित की गई थीं।
मंदिर में पुताई का काम चल रहा है। जिसमें आसपास के गांव के कई लोग पुताई का काम कर रहे हैं पुलिस को संदेह है कि की इस वारदात में पुताई करने वाले लोगों में से भी किसी का हाथ हो सकता है पुलिस ने पुताई के काम में लगे लोगों की सूची तैयार कर उनकी गतिविधियों पर नजर रखते हुएए उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
