शिवपुरी। जिले की पोहरी तहसील के अनुभाग के ग्राम टोरिया जागीर में शनिवार की शाम को गांव के ही एक तालाब में 3 मासूमो की पानी मेें डुबने से मौत हो गई है। बताया गया है कि बच्चे घर से बिना बताए ही तालाब में नहाने चले गए थे।
जानकारी के अनुसार पोहरी थानाअंतर्गत ग्राम टोरिया जागीर गांव के तीन मासूम बच्चे राजा उम्र 8 साल पुत्र गोरेलाल,रविन्द्र उम्र 9 वर्ष पुत्र गोविन्द्र और रंजीत उम्र 10 साल पुत्र रूपसिंह सुबह से गायब थे शाम तक नही लौटे तो परिजन ने इनको तलाशना शुरू कर दिया।
गांव के तालाब में तीन बच्चो की लाश तैरनी तालाब से गुजर रहे ग्रामीणो ने देखी गांव के तालाब में इन लाशो की खबर पूरी गाव में तत्काल फैल गई और घर से गायब बच्चो के परिजन में तालाब पर दौडे-दौडे गए तो देखा ये लाशे गायब बच्चो की ही थी।
तालाब के किनारे बच्चो के कपडे परिजनो को मिले है इससे यह स्पष्ट होतो कि बच्चे नहाते-नहाते गहरे पानी में चले गए और इनकी डुबने से मौत हो गई
