शिवपुरी। विख्यात शिक्षाविद् एवं अग्रेंजी विषय के प्राध्यापक रहे स्व. डॉ चंद्रपाल सिंह सिकरवार की जयंती की पूर्व संध्या पर 19 अगस्त को उनकी स्मृति में डॉ. चंद्रपाल सिंह सिकरवार स्मृति स मान समारोह 2015 का आयोजन परिणय वाटिका शिवपुरी में सायं 7 बजे किया जा रहा है।
इस अवसर पर शिवपुरी में विद्यार्थियों को नियमित रूप से नि:शुल्क अध्यापन कराने वाले एवं विद्यार्थियों के बीच खासे लोकप्रिय शिक्षक मधुसूदन चौबे को डॉ. चंद्रपाल सिंह सिकरवार स्मृति स मान से स मानित किया जाएगा। श्री चौबे इस स मान से स मानित होने वाले पहले प्रेरणादायी व्यक्तित्व होंगे, शिक्षकीय कर्तव्यों के निष्ठापूर्ण प्रामाणिक निर्वहन के लिए उन्हें यह स मान प्रदान किया जाएगा।
इस स मान समारोह में बतौर मु य अतिथि मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार पाण्डेय तो वहीं समारोह की अध्यक्षता राज्य सूचना आयुक्त गोपालकृष्ण दंडोतिया करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रहलाद भारती मौजूद रहेंगें।
गौरतलब है कि शासकीय पी.जी. कॉलेज शिवपुरी में 40 वर्षों तक पदस्थ रहे प्रोफेसर चंद्रपाल सिंह सिकरवार ने अंचल के विद्यार्थियों का भविष्य संवारने के लिए अपनी पूरी जिंदगी समर्पित कर दी।
उनके षिष्यों ने उनकी स्मृति में प्रतिवर्ष एक प्रेरणादायी व्यक्तित्व के स मान के लिए जिससे समाज में आदर्षों, मूल्यों एवं सिद्धांतों का संवर्धन होता रहे उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में डॉ. चंद्रपाल सिंह सिकरवार स्मृति स मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है, इस बार 19 अगस्त को यह स मान समारोह सायं 7 बजे परिणय वाटिका में आयोजित किया जा रहा है।
