शिवपुरी। शहर के करबला में प्रति वर्ष एक ना एक व्यक्ति की मौत होने का सिलसिला थामे नहीं थम रहा। इस वर्ष भी शनिवार के रोज एक 17 वर्षीय बालक सलमान कुर्रेशी पुत्र शफीक कुर्रेशी निवासी तलैया मोहल्ला थाना देहात अपने मित्रों के साथ नहाने गया और बाद में वह उसी करबला में चट्टनों के बीच फंस गया जिससे उसकी मौत हो गई।
बाद में लगभग 2 घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने बालक को करबला से बाहर निकला। मृतक बालक के करबला में डूबने की जानकारी जब पुलिस को दी गई तो पुलिस भी लगभग एक घंटे बाद मौके पर पहुंची।
बताना होगा कि बारिश के समय करबला व अन्य स्थानें पर पुलिस व्यवस्था होना आवश्यक है लेकिन जब कोई रोकने-टोकने वाला नहीं होता है तो आए दिन नव युवक करबला, भदैयाकुण्ड, बाणगंगा, टुण्डा भरका, भूरा खो आदि स्थानों पर पहुंच जाते है जहां सुरक्षा प्रबंध ना होने से इस तरह के हादसे होते है।
मृतक सलमान अपने परिवार में चार भाईयों में से एक था आज यह परिवार असमय काल की मौत का शिकार हुए बालक के इंतकाल पर अफसोस जता रहे है और इसके लिए पुलिस व प्रशासानिक व्यवस्था को कोस रहे है। यदि समय रहते व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ तो पुन: इस तरह के हादसे होने की संभावना है।
