शिवपुरी। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित संयुक्त परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सशस्त्र बल में आईटीव्हीपी को प्रथम पुरूस्कार, विशेष सशस्त्र बल (एस.ए.एफ.) 18 बटालियन टुकड़ी को द्वितीय पुरस्कार तथा म.प्र.पुलिस बल को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
इसी प्रकार निशस्त्र बल में गाईड की बालिकाओं की टुकड़ी को प्रथम पुरस्कार, एन.सी.सी. सीनियर पुरूष को द्वितीय पुरस्कार तथा वन विभाग को तृतीय पुरस्कार प्रदाय किया गया।
जबकि आकर्षक एवं उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रदर्शन के लिए अशा.सेन्ट बैनेडिक्ट स्कूल शिवपुरी को प्रथम पुरस्कार, शा.उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय क्र.-1 शिवपुरी को द्वितीय पुरस्कार और अशा. बाल शिक्षा निकेतन विद्यालय शिवपुरी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त होने पर शील्ड एवं प्रशंसा पत्र प्रदाय किया।
