शिवपुरी। गणेश सांस्कृतिक समारोह का 2014 पुरूषकार वितरण समारोह संपन्न हुआ। इस समारोह में चल,अचल झांकियो के पुरूस्कारो का वितरण समिति ने किया।
गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति द्वारा आयोजित खूबसूरत टेंट प्रतियोगिता, बड़ी मूर्ति प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, अचल झांकी प्रतियोगिता, चल झांकी प्रतियोगिता सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
वहीं प्रायोजकों का भी सम्मान किया गया तथा अनंत चौदस की रात्रि को नि:शुल्क रूप से खानपान की वस्तुओं को वितरित करने वाले व्यक्तिओं और संस्थाओं को भी स मानित किया गया वहीं आयोजकों ने मीडिया को भी सम्मानित किया।
- इन्हें किया गया पुरस्कृत
- चल झांकी प्रतियोगिता में भैरो बाबा उत्सव समिति को प्रथम जबकि विद्युत मण्डल और नील कण्ठेश्वर महादेव समिति को संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार मिला।
- तृतीय पुरस्कार स्वर्णकार समाज उत्सव समिति, राधा रमण मंदिर और कलारबाग का राजा को दिया गया।
- अचल झांकी सीनियर प्रतियोगिता में विद्युत मण्डल प्रथम और नवयुवक एकता संघ तथा जल मंदिर का राजा को संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार दिया गया।
- जल मंदिर युवा समिति को तृतीय पुरस्कार मिला। अचल झांकी जूनियर में राज राजेश्वरी उत्सव समिति प्रथम, बाल मण्डल उत्सव समिति द्वितीय तथा विवेकानंद उत्सव समिति को तृतीय पुरस्कार मिला।
- सुंदर मूर्ति प्रतियोगिता में कमलागंज का राजा प्रथम, युवा उत्सव समिति बेडिय़ा समाज और कलार बाग के राजा को संयुक्त रूप से द्वितीय तथा जय शिव सेवा समिति नील कण्ठेश्वर समिति एवं स्वर्णकार समाज को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार दिया गया।
- सुदंर विमान प्रतियोगिता में कलार बाग का राजा प्रथम, नील कण्ठेश्वर महादेव, खारा कुआ उत्सव समिति तथा युवा उत्सव समिति बेडिय़ा समाज को संयुक्त रूप से द्वितीय एवं कमलागंज का राजा, जयशिव उत्सव समिति को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार दिया गया।
- सुंदर पाण्डाल प्रतियोगिता में युवा उत्सव समिति, टेकरी का राजा तथा सिद्ध बाबा उत्सव समिति को संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार दिया गया। नृत्य प्रतियोगिता जूनियर गु्रप में बेस्टन गु्रप प्रथम, सो या माहेश्वरी गु्रप को द्वितीय एवं रॉक ऑन गु्रप तथा महिमा एवं ज्योति अवस्थी को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कर दिया गया।
- नृत्य प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में शोभित शिवहर प्रथम रहे। इसके अलावा योग प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को भी स मानित किया गया।
