भोपाल। करैरा निवासी एसआई दीपांकर गौतम को राजगढ़ पुलिस ने इनामी बदमाश घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला ने बताया कि जो कोई व्यक्ति, अधिकारी, कर्मचारी दीपांकर गौतम को गिरफ्तार करेगा या करायेगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर दीपांकर गौतम को गिरफ्तार किया जा सके उसको पांच–पांच हजार रुपए पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया जायगा।
ब्यावरा पुलिस थाना में पदस्थ तत्कालीन पुलिस उप निरीक्षक दीपांकर गौतम ने भोपाल के जहांगीराबाद निवासी एक युवती को शादी का प्रभोलन देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाए थे। युवती की रिपोर्ट पर करेरा जिला शिवपुरी निवासी पुलिस उप निरीक्षक दीपांकर गौतम के खिलाफ 12 जून 15 को ब्यावरा पुलिस थाना में दुष्कर्म करने और एवं डराने धमकाने पर भारतीय दंड अधिनियम की धारा 376, 342 और 323 के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया था। ये भी घटना के बाद से फरार हैं।
