शिवपुरी। कर्नाटक यूनिवर्सिटी ओपन परीक्षा के नाम पर प्रशासन व शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को एक फर्जी परीक्षा केंद्र तो पकड लिया, लेकिन इस जैसे कई डिप्लोमा व डिग्रियां बांटने वाले संस्थान शहर में संचालित किए जा रहे हैं वे अभी पकड से दूर हैं।
अकेले डीएड ही नहीं आईटीआई के जरिए तकनीकी पाठयक्रम संचालित करने वाले संस्थान भी बिना थ्योरी व प्रैक्टिकल कराए छात्र-छात्राओं को पास कराने की गारंटी दे रहे हैं।
हालांकि जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत सिंह गिल का कहना है कि अभी तो एक फर्जी केंद्र पकडा है, अब धीरे-धीरे दूसरे भी नंबर पर आएंगे। इस फर्जीवार्डे के उजागर होने के बाद जांच के बाद ही पता चलेगा इसके पीछे सफेदपोश हैं।
बायपास रोड पर एक आईटीआई संस्थान स्थित है। इस संस्थान के गेट हमेशा बंद रहते हैं। हाल ही में कॉलेज के प्रैक्टिकल सबलगढ मुरैना में करवाए गए, जबकि परीक्षा डाइट संस्थान शिवपुरी में हुईं।
सूत्रों की मानें तो प्रैक्टिकल में पहले नकल करवाई और फिर दिखाने के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग कराई गई। जबकि परीक्षा में मोबाइल के माध्यम से सरकारी भवन में सभी शामिल परीक्षार्थियों को डिप्लोमा प्राप्त करने लायक नंबर की नकल करवा दी गई।
शहर में सनराइज नाम से बीएड कॉलेज भी शुरू किया गया है। कुछ दिन तक तो छत्री रोड पर एक मकान किराए पर लेकर कॉलेज संचालित लिया गया, फिर वह भवन खाली हो गया। अब कॉलेज के भवन का पता नहीं है फिर भी कॉलेज ने कई को एडमिशन दिया है।
