गश्त पर निकले प्रधान आरक्षक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र के श्रीजी धर्मकांटे के पास बीती रात्रि गश्त पर निकले प्रधान आरक्षक राजकुमार शर्मा की एक अल्टो वाहन द्वारा टक्कर मारने से मौत हो गई जबकि बाइक पर पीछे बैठा आरक्षक घायल हो गया।

इस मामले में पुलिस ने अल्टो चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 38 सहित 304 ए का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि करीब साढ़े 10 बजे प्रधान आरक्षक राजकुमार शर्मा और आरक्षक योगेश परिहार अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 33 बीए 9409 पर सवार होकर एबी रोड से कोटा झांसी हाईवे पर गश्ती के लिए निकले थे।

जैसे ही वह श्रीजी धर्मकांटे के पास पहुंचे तो सामने से आ रही एक अल्टो कार क्रमांक एमपी 07 सीए 6386 ने सामने से टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गये और उन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहां प्रधान आरक्षक राजकुमार शर्मा की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें ग्वालियर रैफर कर दिया।

ग्वालियर ले जाते समय राजकुमार ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद से पुलिस महकमे में शोक का माहौल व्याप्त हो गया।

दिवंगत प्रधान आरक्षक राजकुमार शर्मा को पुलिस अधीक्षक मो. युसुफ कुर्रेशी, एड. एसपी आलोक सिंह, एसडीओपी शिवपुरी एसकेएस तोमर, कोलारस एसडीओपी श्री आर्य, करैरा एसडीओपी चंद्रभान सिंह रघुवंशी, पोहरी एसडीओपी रामराजा सिंह तोमर, कोलारस टीआई आरकेएस राठौर और थाने के स्टाफ ने शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं हैं।

दिनारा में ट्रेक्टर की टक्कर से बाइक चालक की मौत
आज सुबह दिनारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली थनरा चौकी के पास एक ट्रेक्टर चालक ने ट्रेक्टर को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए आगे जा रही एक बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक पूरन पुत्र सुजान सिंह पाल ट्रेक्टर का पहिया चढऩे से घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बाइक पर पीछे बैठा युवक नारायण पाल पुत्र रामस्वरूप पाल घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस ने ट्रेक्टर की खोजबीन शुरू कर दी।