वनविभाग के कारण नहीं हो पाता शिवपुरी का विकास: प्रभारी मंत्री

0
शिवपुरी। प्रदेश की पीएचई मंत्री और शिवपुरी की प्रभारी मंत्री कुसुम महदेले ने आज अपने शिवपुरी आगमन पर स्वीकार किया कि नेशनल पार्क के कारण शिवपुरी विकास योजनाओं में दिक्कतें आती हैं।

आसानी से वन विभाग की मंजूरी नहीं मिलती और माननीय सर्वोच्च न्यायालय की अनुमति भी लेना पड़ती है। इसी कारण सिंध जलावर्धन योजना में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।

मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रशंसा करते हुए सुश्री महदेले ने कहा कि उन्होंने व्यापम के भ्रष्टाचार को उजागर किया जबकि कांग्रेस शासनकाल में श्यामाचरण शुक्ल के मु यमंत्रित्व काल से नियुक्तियों में भ्रष्टाचार जारी है।

दिग्विजय सिंह और श्रीनिवास तिवारी ने तो अपात्र लोगों को नियुक्ति देने में सारी सीमाएं तोड़ दीं। श्री तिवारी ने तो तृतीय श्रेणी सीएमओ को विधानसभा का मु य सचिव तक बना दिया।

सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कुसुम महदेले ने कहा कि यह कहना सत्य नहीं है कि जो जलावर्धन योजना तय समय में दतिया में पूर्ण हो गई वह शिवपुरी में क्यों नहीं हुई? उन्होंने कहा कि दतिया में नेशनल पार्क का अड़ंगा नहीं है जबकि यहां फॉरेस्ट क्लीयरेंस लेना पड़ता है और सर्वोच्च न्यायालय की अनुमति भी जरूरी है।

सिंध जलावर्धन योजना के लिए दोशियान कंपनी से बातचीत चल रही है और बातचीत से ही सब हल निकलते हैं। वन विभाग और सर्वोच्च न्यायालय की मंजूरी मिलने के बाद सिंध जलावर्धन योजना का कार्य शुरू हो जायेगा।

पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि योजना के राजनीतिकरण और कांग्रेस द्वारा श्रेय लेने के प्रयासों के चलते सिंध योजना में विलंब हो रहा है तो सुश्री महदेले ने प्रति प्रश्न किया कि कांग्रेस है कहां? प्रदेश में जनता ने कांग्रेस को नकार दिया। सभी 16 नगर निगमों पर भाजपा का कब्जा है और अभी हाल में जिन 10 नगरपालिका के चुनाव हुए उनमें आठ पर भाजपा को विजयश्री हासिल हुई है।

शिवपुरी की जीर्णशीर्ण सड़कों को बनाने संबंधी सवाल के जबाव में पीएचई मंत्री ने कहा कि जब तक शहर का ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से नहीं बन जाता तब तक सड़कें बनाना संभव नहीं है।

शिवपुरी की सड़कें बनाने के लिए फंड की कमी नहीं है और इसके लिए 128 करोड़ रुपये का फंड है। ड्रेनेज सिस्टम ठीक होने के बाद सड़कें बनेंगी हालांकि इससे जनता को असुविधा हो रही है लेकिन शासन बेवस है। हालांकि अस्थाई रूप से सड़कें बारिश के बाद ठीक कर दीं जाएंगी।

पत्रकारों ने उनसे पूछा कि एक चैनल के सर्वे में 42 प्रतिशत लोगों की राय है कि व्यापम मामले में मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस्तीफा ले लिया जाना चाहिए तो सुश्री महदेले ने कहा कि इसका अर्थ है कि 58 प्रतिशत लोग मु यमंत्री का इस्तीफा नहीं चाहते हैं फिर मु यमंत्री से क्यों इस्तीफा लिया जाये।

उन्होंने स्वयं व्यापम घोटाला उजागर किया और इसके आरोपी जेल में हैं। जबकि नियुक्ति में घोटाला कांग्रेस शासनकाल से वर्षों से प्रदेश में जारी है और कांगे्रस ने कभी घोटाले का पर्दाफाश करने का प्रयास नहीं किया।

कांग्रेस का विधानसभा न चलने देना लोकतांत्रिक नहीं
सुश्री महदेले ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस विधायकों द्वारा विधानसभा न चलने देना लोकतांत्रिक नहीं है। हालांकि इससे शासन और भाजपा को कोई नुकसान नहीं हुआ। बजट पहले ही पारित हो गया था लेकिन नुकसान जनता का हुआ। नुकसान उन विधायकों का हुआ जिनके प्रश्न और ध्यानाकर्षण विधानसभा में लगे हुए थे।

Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!