शिवपुरी। आज सुबह करैरा वायपास पर एक ट्रेक्टर ने कार में टक्कर मार दी जिससे उसमें सवार तीन युवक घायल हो गये जिनमें से एक युवक को गंभीर हालत में ग्वालियर रैफर किया गया है जबकि दो युवकों का शिवपुरी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।
उक्त तीनों युवक अपनी सिलेरियो कार से पीताम्बरा पीठ दतिया दर्शन करने के लिए जा रहे थे तभी यह घटना घटित हो गई। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात ट्रेक्टर चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुलदीप पुत्र कैलाश नारायण शर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी झांसी तिराहा अपनी सिलेरियो कार क्रमांक एमपी 33 सी 4955 से अपने दो मित्र पंकज राठौर पुत्र सुखलाल राठौर निवासी झांसी तिराहा और राजेश अग्रवाल के साथ सुबह 6 बजे पीता बरा पीठ दर्शनों के लिए निकले थे।
सुबह करीब 7 बजे उनकी कार करैरा वायपास पर पहुंची तो एक अज्ञात ट्रेक्टर चालक ने ट्रेक्टर को गलत दिशा में मोड़ दिया और ट्रेक्टर कार पर चढ़ा दिया जिससे उसमें सवार कुलदीप, पंकज और राजेश घायल हो गये जिन्हें करैरा स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया।
जहां से उन्हें शिवपुरी रैफर कर दिया गया जिनमें से राजेश की हालत गंभीर बनी हुई थी जिसे शिवपुरी से डॉक्टरों ने ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया गया।
