शिवपुरी। आज सुबह फिजीकल चौकी क्षेत्र अंतर्गत इन्दिरा कॉलोनी में पीएचई विभाग में पंप अटेंडर के रूप में पदस्थ रामप्रकाश कुशवाह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस हत्या कें पुलिस कई एंगलों पर जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामप्रकाश कुशवाह पुत्र मातादीन कुशवाह निवासी इन्दिरा कॉलोनी आज सुबह करीब 8 बजे शौचालय से निकलकर बाहर आये थे और वह एक बाल्टी में पानी भरने के लिए झुके उसी समय वह चिल्लाते हुए घर के भीतर घुसे और उन्होंने अपने परिजनों से कहा कि उनके सीने से खून निकल रहा है।
उन्हें खुद यह समझ में नहीं आया कि उन्हें किसी ने गोली मारी है। मृतक के पुत्र के अनुसार घटनास्थल पर गोली पड़ी हुई थी इससे उन्हें आशंका हुई कि किसी ने उनके पिता को गोली मार दी। इसके बाद रामप्रकाश कुशवाह जमीन पर गिर पड़े और उनके पुत्र धीरेन्द्र, जंडेल एवं विवाहित पुत्री गोलू ने उन्हें संभाला।
इसके बाद तुरंत ही रामप्रकाश कुशवाह को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक की नहीं है किसी रंजिश
घटनास्थल पर जब आसपड़ोस के लोगों से जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि 60 वर्षीय मृतक रामप्रकाश बहुत ही सज्जन और व्यवहार कुशल था जो प्रतिदिन सुबह जंगल से चारा काटकर अपने जानवरों को खिलाता था। वहीं उसका किसी से भी कोई विवाद नहीं था।
दूसरे के मकान पर कब्जा कर रखा था मृतक ने
मृतक रामप्रकाश जिस मकान में रह रहा है वह उसने 20 वर्ष पूर्व किसी कमरूद्दीन नामक व्यक्ति को रुपये उधार देकर गिरवीं रखा था लेकिन उसके बाद से आज तक मृतक का कब्जा उस मकान पर बना हुआ है।
बताया जाता है कि कमरुद्दीन ने ब्याज पर ली गई रकम लौटाई नहीं थी इस कारण रामप्रकाश और उसका परिवार वर्षों से उसी मकान में रह रहे थे। पुलिस जांच में इस तथ्य पर भी गौर कर रही है।
कहीं भूल से तो नहीं चली गोली
मृतक का मकान इन्दिरा कॉलोनी में स्थित है जो चारों ओर से मकानों से घिरा हुआ है और मकान से बाहर सड़क तक आने जाने के लिए एक छोटी सी गली है। जहां से गोली चलाना स्वाभाविक नहीं है। जिससे यह भी आशंका है कि गोली भूलवश चल गई है।
मृतक का एक पुत्र था बेरोजगार
मृतक रामप्रकाश कुशवाह का एक पुत्र बेरोजगार बताया जाता है। उक्त पुत्र पहले कंट्रोल की दुकान करता था बाद में विकलांग होने के कारण उसने वह काम छोड़ दिया। वह इन दिनों घर पर ही रहता था। घटना के मूल में कहीं पारिवारिक विवाद तो नहीं है इस पर भी पुलिस जांच कर रही है।
