शिवपुरी। हाईकोर्ट द्वारा संथारा-सल्लेखना पर लगाए गए प्रतिबंध के विरोध में सोमवार को जैन समाज की महिला और पुरूष सिर पर काली पट्टी बांध सड़कों पर मौन प्रदर्शन करेगा।
बताया गया है कि जैन समाज की आस्था पर चोट करने बाले इस हाईकोर्ट के निणर्य के विरोध वाले इस धर्म बचाओ अभियान को व्यापारियों, समाजसेवियों, शैक्षणिक संस्थाओं और धार्मिक संस्थाओं का भी व्यापक समर्थन मिला है।
विगत दिनों राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा संथारा/सल्लेखना पर रोक लगाने एवं इसे आत्महत्या निरूपित करने के आदेश से जैन समाज में खासा आक्रोश है, और अब इस निर्णय के विरोध में संपूर्ण भारतवर्ष की जैन समाज 24 अगस्त को सड़कों पर उतरकर मौन प्रदर्षन की तैयारी में है।
24 अगस्त को शिवपुरी बंद के दौरान जैन समाज के हजारों महिला, पुरूष और बच्चे सिर पर काली पट्टी बांध के हाथों में तख्तियां लेकर मौन जलूस में निकलेंगे। मौन जलूस- महावीर जिनालय प्रात: 9:30 बजे प्रारंभ होगा जो माधव चौक चौराहे से धर्मशाला रोड़, न्यू ब्लॉक, चंद्रप्रभु जिनालय से गाँधी चौक- कोर्ट रोड़ होता हुआ कलेक्ट्रट पहुंचेगा जहाँ देश के महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा।
