शिवपुरी। कल दिन दहाड़े लूट करने के उद्देश्य से पिछोर के चुंगीनाका क्षेत्र में घर में घुसे तीन बदमाशों ने गल्ला व्यापारी मैथिली गुप्ता की पत्नी मेघना की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके विरोध में आज पिछोर के सारे बाजार बंद रहे और कृषि उपज मण्डी में भी कोई कामकाज नहीं हुआ।
व्यापारियों ने थाने का घेराव किया और पुलिस निष्क्रियता पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि घर में अब महिलाएं भी सुरक्षित नहीं हैं। वहीं कल पिछोर पहुंचे एसपी मो. युसुफ कुर्रेशी ने आश्वासन दिया कि पुलिस 48 घंटे के भीतर इस मामले का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिर तार कर लेगी।
ज्ञात हो कि कल शाम लगभग 5 बजे व्यापारी मैथिली गुप्ता पुत्र महेश सुडेले की पत्नी मेघना गुप्ता अपने घर पर ऊपरी मंजिल में अपने दोनों बच्चों सात वर्षीय भूमि और पांच वर्षीय पुत्र को पढ़ा रही थी। निचली मंजिल पर कारपेंटर अपनी दुकान में काम कर रहा था। मकान का दरबाजा खुला हुआ था।
उसी दौरान सबसे पहले एक आरोपी जीना चढ़कर ऊपर आया और उसने बच्चों से पूछा कि उनके पापा कहां हैं? इस पर बच्चों ने जबाव दिया कि वे दुकान पर हैं इसके बाद फुर्ती से दो और आरोपी ऊपर चढ़ आये और उन्होंने हथियार निकाल लिये।
लाल शर्ट पहने व्यक्ति ने कट्टा निकालकर मेघना गुप्ता के सिर पर अड़ा दिया वहीं दोनों बच्चों को दो आरोपियों ने चाकू के निशाने पर लिया। इनमें से एक आरोपी की हल्की दाढ़ी और मूंछ थी। बच्चों को चाकू अड़ाये जाने से मेघना गुप्ता विचलित हो उठी और उसने आरोपियों का प्रतिरोध कर चिल्लाना शुरू कर दिया।
यह देखकर आरोपी घबरा गये और एक आरोपी ने कट्टा चला दिया तथा गोली मेघना गुप्ता के गले में जा लगी और वह जमीन पर गिर पड़ी। यह देखकर आरोपी घबरा गये और भाग खड़े हुए। वह अपने साथ लाये बैग को भी वहीं छोड़ गए। इसके बाद भूमि ने रोते हुए पूरी घटना की सूचना फोन से अपने चाचा लोकेश गुप्ता को दी जो तुरंत घर आ गये लेकिन मेघना की तब तक मौत हो चुकी थी।
प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि लूट करने के उद्देश्य से आरोपी घर में आये थे लेकिन पुलिस रंजिश की संभावना से भी इनकार नहीं कर रही है। दिन दहाड़े घटित हुई इस वारदात से जाहिर हो गया कि पिछोर में असामाजिक तत्वों, गुण्डों और बदमाशों के हौंसले कितने बुलंद हैं।
एक आरोपी पहले भी घर आ चुका था
मृतिका मेघना गुप्ता की सात वर्षीय पुत्री भूमि ने बताया कि तीन आरोपियों में से एक आरोपी जिसकी हल्की दाढ़ी मूंछ है वह एक बार पहले भी उनके घर आ चुका था। भूमि का कहना है कि यदि आरोपी उनके सामने आ गये तो वह उन्हें पहचान लेगी। उसने पुलिस को बताया कि गोली मारने वाले बदमाश ने लाल शर्ट पहन रखी थी।
