शिवपुरी। अभी मंगलम में आयोजित संभागीय योग प्रतोयगिता आयोजित हुई थी इसमें शिवपुरी, ग्वालियर, श्योपुर, भिंड और मुरैना जिले की टीमो ने भाग लिया था। यह योग प्रतियोगिता मिनी वर्ग, जूनियर वर्ग और सिनियर वर्ग में आयोजित हुई थी।
इस प्रतियोगिता में शिवपुरी की टीमे तीनो वर्गो की प्रतोयगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस कारण अब ग्वालियर की संभाग की तीनों वर्गो की टीम में शिवपुरी के बच्चो का सिलेक्शन हुआ है।
बताया गया है कि आगामी अगस्त 23 से 27 अगस्त तक सीहोर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय प्रतोयगिता में ग्वालियर संभाग की तीनो वर्गो की टीमों में चयनित शिवपुरी जिले के बच्चे इस प्रतोयगिता में प्रदर्शन करेंगें। पिछले 17 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि ग्वालियर संभाग की टीम में एक ही जिले के बच्चे चयनित हुए है।
यह हुए है संभाग की टीम में चयनित बच्चे
14 साल से कम उम्र
राजीव पाठक,सागर सोनी,रवि धाकड़,संजय धाकड़,अभिषेक सोनी और मोहित धाकड़ का सिलेक्शन हुआ है
सिया कुशवाह,शिवानी शर्मा,काजल राठौर,भावना शाक्य,पूजा कुशवाह,सौनाल परिहार और नेहा शाक्य,
17 वर्ष से कम उम्र
अमित सोनी,निखिल सैन,कुंजबिहारी,अमरेन्द्र, विकास रावत,सुनील शाक्य,नितेश ओमकार,
चंचल कुशवाह,अंजलि कुशवाह,कंचन शाक्य,आकृति रावत,अमृता परिहार,राजकुमार रजक और कृष्णा करेगोलिकर
19 साल से कम उम्र
पवन वघेल,सतीश धाकड,अनिल धाकड,अंकित सोनी,दिपक रघुवंशी, राहुल शर्माऔर अमित गुप्ता
दुर्गेश लखेरा, मेघा सोनी, रूबी चौधरी, आरिफ बानो,बर्षा बघेल,पंकज सिसौदिया और प्रिति लघेरा
