जल आन्दोलन का सुप्रीम कोर्ट को पत्र लिखो अभियान पखवाड़ा संपन्न

शिवपुरी। शिवपुरी शहर में पेयजल की आपूर्ति से पीडि़त लेागों को जागरूक करने और माननीय सुप्रीम कोर्ट को पत्र लिख जनहित याचिका दर्ज करने का अनुरोध करने संबंधी जल आन्दोलन समिति शिवपुरी का पखवाड़ा अभियान विगत दिवस संध्या संपन्न हुआ।

यहां बैठक में सोसायटी फॉर पब्लिक इन्टे्रस्ट शिवपुरी के अध्यक्ष एड.पीयूष शर्मा ने बड़े विस्तार से माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा सिंध जलावर्धन योजना में हस्तक्षेप करने का निवेदन जनता द्वारा किए जाने पर आभार व्यक्त किया। जल आन्दोलन समिति के एड.पीयूष ने बताया कि 01 लाख पत्र जल आन्दोलन समिति द्वारा जारी किए जाकर पूरे शहर में वितरित कराए गए थे उसके संबंध में लगभग 30 हजार पत्र के पहुंचने की संभावना व्यक्त की गई।

इसके अलावा समस्त समिति ने उन नगरवासियों के प्रति भी आभार जताया जिन्होंने माननीय सुप्रीम कोर्ट को पत्र लिखकर सिंध जलावर्धन की पूर्णता के लिए हस्तक्षेप की मांग की। इसके साथ ही यह जल आन्दोलन अभी आगे भी जारी रहेगा जिसमें विभिन्न बिन्दुओं को चिह्नित कर कार्य किए जाऐंगें।

जल आन्दोलन समिति का यह आन्दोलन सिंध जलावर्धन योजना आने तक निरंतर जारी रहेगा। बैठक में मौजूद अन्य लेागों में लोसपा के प्रदेश महासचिव वीरेन्द्र शर्मा भुल्ले, फैयाज कुर्रेशी बसपा, अब्दुल सत्तार, शकील खां, मुकेश कुमार जाटव, हिमांशु शर्मा, सौरभ सिंह भदौरिया, विपिन शिवहरे, भगत सिंह चौहान, कबीर कोली, मुकेश पाराशर, बंटी कुमार सेन व जितेन्द्र ओझा आदि शामिल रहे।