सीएमओ को ब्लैक लिस्टेड फर्म के भुगतान रोके जाने के लिए सौंपा आवेदन

शिवपुरी। एड. विशाल वशिष्ठ ने ब्लैक लिस्टेड फर्म शिवम कंस्ट्रक्शन के भुगतान रोके जाने के लिए एक आवेदन नगरपालिका सीएमओ कमलेश शर्मा को सौंपा है। 

आवेदन में उल्लेख किया गया है आज आयोजित होने वाली परिषद की बैठक में बिंदु क्रमांक 31,32, 33 में जो प्रकरण रखे गये हैं वह शिवम कंस्ट्रक्शन के हैं जिसके भुगतान रोके जायें। 

जांच प्रतिवेदन के अनुसार पीआईसी के संकल्प क्रमांक 648/19.9.2014 के अनुसार उक्त फर्म द्वारा एफडीआर का अन्य कार्य में गलत तरीके से उपयोग किया गया। 

जिसके फलस्वरूप एफडीआर राजसात करने, ब्लैक लिस्टेड करने और पुलिस कार्यवाही करने का आदेश पारित किया गया।

 पीआईसी के निर्णय अनुसार प्रकरणों में भुगतान के संबंध में प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन विकास विभाग भोपाल को वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए मार्गदर्शन लेने का निर्णय लिया गया, लेकिन उक्त संकल्प को दरकिनार रखते हुए परिषद में उक्त तीन विवादित प्रकरण पारित होने के लिए रखे गये जो गलत हैं। 

पूर्व नपा प्रशासन पर की जाए एफआईआर: अन्नी शर्मा
परिषद में रखे गए एजेंडे के बिंदु क्रमांक 31, 32, 33 पर परिषद ने आपत्ति जताई और नपा उपाध्यक्ष अन्नी शर्मा ने इस पूरे मामले में पूर्व नपा प्रशासन को दोषी ठहराया और सीएमओ को दोषियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए आदेशित किया।