सरदार ने किसान से की मारपीट

शिवपुरी। झांसी रोड़ पर ग्राम कोटा में दबंग किसान सरदार जगदीश सिंह व उसके पुत्र मंजीत सिंह की हठधर्मिता इतनी बढ़ गई कि एक तो शासन के नियमों को हवा में उड़ाया फिर जब विवादित भूमि का सीमांकन हुआ तो उसमें भी सीमांकन मुढ्ढियां गाढ़ दी गई लेकिन इन्हें भी हटा दिया गया और तो और अब भूमि स्वामी किसान के साथ मारपीट तक कर दी। जहां पुलिस ने फिलहाल अद्म चैक क्रमांक 367/15 पर धारा 504 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

बताना होगा कि ग्राम कोटा में मुख्य रोड़ पर शासकीय भूमि पर जबरन रूप से दबंग सरदार जगदीश सिंह व उसके पुत्र मंजीत सिंह द्वारा कब्जा किया गया। इस शासकीय कब्जे के समीप से भूमि स्वामी ओमप्रकाश धाकड़ पुत्र सवाई लाल धाकड़ निवासी कोटा की भी भूमि थी। जिसे जबरन रूप से सरदार जगदीश सिंह व उसके पुत्र ने अपने कब्जे में कर रखा था। कुछ दिनों बाद शासकीय कार्य की धज्जियां उड़ाते हुए इस सरदार ने इन मुढ्ढियों को उखाड़ फेंका और इस पर जबरन टमाटर व धान की फसल बो दी। जब आपत्ति जताई तो सरदार जगदीश सिंह व उसका पुत्र भड़क गया और उसने मौके पर ही ओमप्रकाश के साथ मारपीट कर दी।