शिवपुरी। मडीखेडा से शिवपुरी पानी लाने की जलावर्धन योजना को पुन: शुरू कराए जाने के लिए क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को एक पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भेजा। जिसमें उन्होंने अभी तक इस योजना पर कोई पहल न किए जाने पर चिंता व्यक्त की है।
सिंधिया ने लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि आपने 3 जुलाई को गुना-शिवपुरी के विधायकद्वय रामसिंह यादव एवं महेंद्र सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधि मंडल को भी आश्वासन दिया था कि अब शिवपुरी जलावर्धन योजना का काम बिना विलंब के छह माह में पूर्ण करवाया जाएगा।
लेकिन मुझे पता चला है कि योजना को पुनरू शुरू कराए जाने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। यहां तक कि अभी यह नहीं हुआ कि शेष कार्य को पूरा कौन करेगा, दोशियान या अन्य कोई कंपनी।
40 फीसदी काम बाकी
जलावर्धन योजना का अभी तक 60 प्रतिशत काम हुआ है। इस दौरान दोशियान कंपनी को निर्माण एजेंसी नगरपालिका द्वारा 36 करोड 6 लाख 68 हजार का भुगतान कर दिया गया।
जबकि अभी तक हुए काम की रिपोर्ट देने वाली तीन सदस्यीय समिति ने हुए काम की लागत 22 करोड 6 लाख 24 हजार रुपए बताई। साथ ही यह भी बताया कि कंपनी को 14 करोड 44 लाख रुपए अधिक दे दिए गए।
समिति ने यह भी बताया कि 17.61 करोड में यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा। जबकि नगरपालिका के पास 12 करोड रुपए प्रोजेक्ट का अभी शेष रखा है।
आपने राम का तो इस मामले में यही कहना है कि पत्र लिखने से अब काम नही होगा,सिंधिया को अब मैदान में शहर की जनता के साथ आना होगा जब ही यह काम शुरू होगा नही तो सरकार मिंटिग-मिंटिग खेल रही है। शहर के प्यासे कंठो को पानी आऐगा की नही यह तो वक्त भी नही बता सकता हां आपकी जडों में जरूर पानी डालने का काम हो रहा है बाकी सब समझदार है।
