शिवपुरी। दिनारा थाना क्षेत्र के फूलामाता मंदिर के पास बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने मिल को अपने निशाने पर ले लिया और शटर का ताला तोड़कर वहां से गेहूं के बोरे चुरा लिये। इस मामले में पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है और चोरों की खोजबीन शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गल्ला व्यापारी राजेश कंथरिया मिल फूला माता मंदिर के पास स्थित है। शाम के समय श्री कंथरिया वहां ताला लगाकर घर गए थे तभी अज्ञात चोरों ने वहां लगी शटर के ताले तोड़ दिए और अंदर घुसकर वहां से 12 गेहूं के बोरे चोरी कर लिए जिसकी कीमत लगभग 15 हजार रुपये बताई जा रही है।
आज सुबह उन्हें चोरी की जानकारी लगी तो मामले की शिकायत थाने जाकर कर दी। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण कायम कर छानबीन शुरू कर दी है।