नेशनल पार्क में जमीन से नही: हवा में आऐगी सिंध की पानी की पाईप लाईन

शिवपुरी। नेशनल पार्क में पेडो की कटाई की वजह से शिवपुरी शहर की लाईफलाईन सिंध की जलावर्धन योजना में लगातार अडगें आ रहे हैं। मामला हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी पहंच चुका है। इस कारण कंपनी इस मामले को निपटाने के लिए पार्क में जमीन से नही हवा में पिलर पर लाईन बिछाने के विकल्प पर पर भी विचार कर रही है।

जानकारी के अनुसार इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही दोशियान कंपनी के महाप्रबधंक महेश मिश्रा का कहना है कि अगर जल्द की इस प्रोजेक्ट की सुप्रीम कोर्ट से एनओसी नही मिल जाती तो कंपनी माधव नेशनल पार्क की सीमा में पिलर खडे कर उस पर लाईन खीचकर लाने का भी विचार कर रही है।

मानसून के बाद इस योजना का काम शुरू कर दिया जाऐगा इससे पहले कुछ प्रस्ताव नपा की परिषद में पास कर केबीनेट में भेजे जाना है ताकि कंपनी को काम करने में फिर रूकावटो का सामना करना न पडे।

बताया जा रहा है कि इस प्रोजक्ट की पार्क में खुदाई की परमिशन की फाईल सुप्रीम कोर्ट में 20 अगस्त तक आ सकती है। 20 अगस्त की बाद सुप्रीम कोर्ट के रूख के बाद ही अन्य किसी विकल्प पर काम किया जा सकता है।