हंगामेदार रही जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक

शिवपुरी। जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक आज बड़े हंगामेदार रही। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ सीर्ईओ डीके मौर्य सहित सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों ने विभागवार कराये गए विकास कार्यो की समीक्षा की गई। जिला पंचायत सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को अध्यक्ष श्रीमती कमला बैजनाथ यादव के समक्ष रखी। श्रीमती यादव ने सदस्यों की समस्याओं गंभीरता पूर्वक सुनते हुए उन्हें तत्काल हल कराने निर्देश जिला पंचायत सीईओ डीके मौर्य को दिये।

श्रीमती कमला बैजनाथ सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित साधारण सभा की बैठक के एजेंडा अनुसार चर्चा की गई। पीएचई विभाग के ईई को इस बैठक में उपस्थित नहीं होने पर उनका निंदा प्रस्ताव डालने की बात कहीं। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में कई विद्यालयों में तो शिक्षक तक पदस्थ नहीं है और कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रावि. एवं मावि. में अतिरिक्त कक्ष एवं शौचालयों के पूर्ण एवं अपूर्ण कार्यो की सूची तीन दिवस के अंदर डीपीसी शिरोमणी दुबे से प्रस्तुत करने हेतु कहा गया। स्वास्थ्य विभाग मु य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री भदकारिया को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था पूर्ण रूप से खराब बनी हुई। जिला पंचायत सदस्य भारती लोधी ने तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पर आरोप लगाते हुऐ कहा कि हमारे यहां करार खेड़ा में डॉक्टर पदस्थ न होने से स्वास्थ्य केन्द्र को बाबू संचालित किये हुए हैं। इंदिरा आवास आवंटन वर्ष 2015-16 का लक्ष्य निर्धारण के लिए पांच सदस्यीय कमेटी में  दो जिला पंचायत के सदस्यों को रखने का निर्णय लिया गया। कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आदिम जाति कल्याण विभागों के अलावा अन्य विभागों की भी समीक्षा की गई।