शिवपुरी। बैराड थाना क्षेत्र के ग्राम माता के बीलवरा में पति, सास और ससुर ने अपनी बहू को दहेज के लिए प्रताडि़त किया और उसे घर से निकाल दिया। जिसके बाद पीडि़ता थाने पहुंची और तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध करा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवा पत्नी नारायण जाटव का विवाह हुए एक वर्ष ही बीता है। लेकिन आरोपियों ने सेवा बाई को विवाह के बाद से ही एक लाख रुपये का दहेज लाने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया था।
जब पीडि़ता उक्त मांग को पूरा नहीं कर सकी तो आरोपी पति नारायण जाटव, सास गुजिया बाई और ससुर सोनपाल जाटव ने उसकी मारपीट करनी शुरू कर दी।
कई दिनों तक यह सिलसिला चलता रहा, लेकिन कल आरोपियों ने सारी सीमाएं लांघते हुए उसे पीट-पीटकर घर से निकाल दिया। बाद में वह पुलिस थाने पहुंची और पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 498 ए, 34 का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
