शिवपुरी। जिला कलेक्टर राजीव दुबे ने आज कोलारस एवं बदरवास विकासखण्डों के खतौरा एवं बिजरोनी बाढ़ से प्रभावित ग्रामों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए खतौरा एवं बिजरोनी की सुरक्षित स्थलों पर राहत शिविर लगाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर जेड.यू.शेख, अनुविभागीय दण्डाधिकारी कोलारस आर.के.पाण्डे, तहसीलदार कोलारस ए.के.वाजपेयी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती मिथलेश यादव आदि साथ थे। गौरतलब है कि हाल ही में हुई बारिश से बिजरौनी में नाले का जल स्तर बढ़ गया था।
