शिवपुरी। नागरिक आपूर्ति निगम और खाद्य विभाग की लापरवाही के कारण अगस्त का राशन 250 से अधिक सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों तक नहीं भेजा जा सका है। इससे लोग गेहूंए केरोसिन के लिए परेशान हैं।
व्यवस्था के तहत हर माह की 3 तारीख तक राशन दुकानों पर भेजा जाता है और 7 तारीख उसका वितरण करना होता है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। कोलारसए बदरवास और शिवपुरी ग्रामीण की पीडीएस दुकानों में राशन न पहुंचने के कारण परेशान लोग सेल्समेन से गेहूं, केरोसिन, चावल की मांग कर रहे हैं।
बताया गया है कि नान ने कंट्रोल दुकानों पर राशन पहुंचाने का काम पहले नेताओं से जुड़ी लीड संस्थाओं को दे रखा था। अब यह काम ई-टेंडरिंग के जरिए द्वार तक प्रदाय योजना के तहत ट्रांसपोर्टर को दिया जाना है।
हालांकि यह प्रक्रिया समय पर पूरी नहीं होने से नान ने लोकल स्तर पर कुटेशन बुलाकर ठेकेदारों को डिपो से राशन दुकानों तक भेजने की जवाबदेही सौंप दी। चूंकि ट्रांसपोर्टर प्रशिक्षित नहीं हैं और न ही वह जि मेदार हैं। इसलिए वह तय समय पर राशन दुकानों पर नहीं भेज रहे हैं।
नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा लोकल स्तर पर जो टेंडर प्रक्रिया अपनाई गई, वह तय तिथि 27 जुलाई तक पूरी नहीं हो सकी। यदि प्रक्रिया समय पर पूरी होती तो अगस्त का राशन दुकानों तक पहुंचता। अब अधिकारी कह रहे हैं कि 5-6 दिन में सारी दुकानों पर माल पहुंचा दिया जाएगा।
