शिवपुरी के खिलाड़ियों ने जीते 9 पदक

शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित जिला जूड़ो प्रशिक्षण केन्द्र के जूड़ो प्रशिक्षक  के नेतृत्व में इंदौर में आयोजित सब जूनियर राज्य स्तरीय ओपन जूडो चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में शिवपुरी के 14 खिलाडिय़ों ने भागीदारी की। जिसमें से 9 खिलाडिय़ों ने विभिन्न पदक जीतकर शिवपुरी का नाम रोशन किया।

खेल अधिकारी प्रदीप अविद्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर जिला जूड़ो एसोसियेशन द्वारा इंदौर में आयोजित तीन दिवसीय (21 से 23 अगस्त तक) जूड़ो प्रतियोगिता में शिवपुरी शहर के जूड़ो खिलाडिय़ों ने बेहतर प्रदर्शन कर मेडल प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया।

जिसमें चार स्वर्ण पदक विजेता कु. नैना शर्मा, कु. निधि यादव, कु. दीपा जाटव एवं शिवम् पड़सेरिया ने जीते, दो रजत पदक विजेता कु. वर्तिका कुशवाह, कु. सपना जाटव एवं तीन कास्य पदक विजेता देव बाथम, शकुन जाटव एवं मोहित जाटव शामिल हैं।

राज्य स्तरीय ओपन जूड़ो चौ िपयन शिप में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी आगामी 3 से 7 अक्टूबर तक विजयबाड़ा आंध्र प्रदेश में होने वाली राष्ट्रीय जूड़ो प्रतियोगिता में भागीदारी कर अब अपना प्रदर्शन दिखायेंगे।