शिवपुरी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई-दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती अंजुली पालो के मार्गदर्शन में अगस्त माह में विशेष विषय पर नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला मु यालय शिवपुरी एवं तहसील मु यालय करैरा, पिछोर, कोलारस, पोहरी एवं खनियांधाना में 22 अगस्त 2015 को किया जाएगा।
जिला मु यालय एवं तहसील न्यायालयों में बैंक प्रकरण धारा 138 एनआई एक्ट रिकवरी सूट आदि (लंबित एवं प्रीलिटीगेशन प्रकरण) प्रकरणों के निराकरण हेतु तहसीलवार 6 खण्डपीठों का गठन किया गया है।
गठित खण्डपीठों में जिला मु यालय शिवपुरी पर स्थित न्यायालयों के धारा 138 एनआई एक्ट रिकवरी सूट की अपील प्रकरण के लिए पीठासीन अधिकारी के रूप में तृतीय अपर जिला न्यायाधीश शिवपुरी श्री कमर इकबाल खान, सुलहकर्ता के रूप में एडवोकेट श्री राजीव कृष्ण शर्मा, श्री राकेश शर्मा, समस्त मजिस्टेऊट न्यायालयों के लंबित बैंक प्रकरण, 138 एनआई एक्ट रिकवरी सूट आदि के लिए पीठासीन अधिकारी के रूप में मु य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती प्रिया शर्मा, सुलहकर्ता के रूप में एडवोकेट श्री आलोक श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव और समस्त बैंको के प्रीलिटिगेशन प्रकरण के लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री रविन्द्र कुमार शर्मा, सुलहकर्ता के रूप में एडवोकेट श्री राजबिहारी सक्सेना, श्री रामकृष्ण श्रीवास्तव को दायित्व सौपा गया है।
तहसील मु यालय करैरा पर स्थित न्यायालयों के धारा 138 एनआई एक्ट एवं रिकवरी सूट की अपील प्रकरण के लिए पीठासीन अधिकारी के रूप में अपर जिला न्यायाधीश करैरा श्री सिकन्दर सिंह परमार, सुलहकर्ता के रूप में एडवोकेट श्री अशोक कुमार जैन, सामाजिक कार्यकर्ता श्री आरिफ खान, समस्त मजिस्टेऊट न्यायालयों के लंबित बैंक प्रकरण, 138 एनआई एक्ट रिकवरी सूट के अपील प्रकरण, प्रीलिटिगेशन प्रकरण के लिए पीठासीन अधिकारी के रूप में व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 करैरा श्री आर.के.वर्मा, सुलहकर्ता के रूप में एडवोकेट श्री बृजमोहन गुप्ता, श्री भाव सिंह कुशवाह को दायित्व सौपा गया है।
तहसील मु यालय पिछोर पर स्थित समस्त न्यायालयों के धारा 138 एनआई एक्ट एवं रिकवरी सूट के अपील प्रकरण के लिए पीठासीन अधिकारी के रूप अपर जिला न्यायाधीश पिछोर श्री व्ही.एस.पाटीदार, सुलहकर्ता के रूप में एडवोकेट श्री हेमन्त नंदया, सामा.कार्यकर्ता श्री शैलेन्द्र पाराशर, समस्त मजिस्टेऊट न्यायालयों के लंबित बैंक प्रकरण, 138 एनआई एक्ट रिकवरी सूट के अपील प्रकरण, प्रीलिटिगेशन प्रकरण के लिए पीठासीन अधिकारी के रूप व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 पिछोर श्री कौशल वर्मा, सुलहकर्ता के रूप में एडवोकेट श्री अरविन्द भार्गव, सामा.कार्यकर्ता डॉ.रमेश चन्द्र चौधरी को दायित्व सौंपा गया है।
इसी प्रकार तहसील मु यालय कोलारस पर स्थित समस्त मजिस्टेऊट न्यायालयों के लंबित बैंक प्रकरण, 138 एनआई एक्ट रिकवरी सूट के अपील प्रकरण, प्रीलिटिगेशन प्रकरण के लिए पीठासीन अधिकारी के रूप व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 कोलारस श्री राकेश कुमार कुशवाह, सुलहकर्ता के रूप में एडवोकेट श्री महेन्द्र कुमार दोहरे, श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव को दायित्व सौंपा गया है।
तहसील मु यालय पोहरी पर स्थित समस्त मजिस्टेऊट न्यायालयों के लंबित बैंक प्रकरण, 138 एनआई एक्ट रिकवरी सूट के अपील प्रकरण, प्रीलिटिगेशन प्रकरण के लिए पीठासीन अधिकारी के रूप व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 पोहरी श्री एम.के.वर्मा, सुलहकर्ता के रूप में एडवोकेट श्री राजेन्द्र कुमार गुप्ता, श्री सैयद मंजर अली तथा तहसील मु यालय खनियांधाना पर स्थित समस्त मजिस्टेऊट न्यायालयों के लंबित बैंक प्रकरण, 138 एनआई एक्ट रिकवरी सूट के अपील प्रकरण, प्रीलिटिगेशन प्रकरण के लिए पीठासीन अधिकारी के रूप व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 खनियांधाना श्री बलवीर सिंह धाकड़, सुलहकर्ता के रूप में एडवोकेट श्री मनोज सूर्येश, श्री एम.के.चौबे को दायित्व सौंपा गया है।
माह अगस्त में आयोजित होंगे मोबाईल कोर्ट
न्यायाधिकारी, ग्राम न्यायालय शिवपुरी श्री रविन्द्र कुमार शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत शिवपुरी के क्षेत्रान्तर्गत अगस्त माह की 7, 14, 21 एवं 24 अगस्त 2015 को विभिन्न ग्राम पंचायतों के पंचायत भवन में चल न्यायालय (मोबाईल कोर्ट) का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 7 एवं 14 अगस्त 2015 को ग्राम पंचायत सतनबाड़ा, 21 अगस्त को सिरसौद तथा 24 अगस्त 2015 को ग्राम पंचायत सुरवाया में लगाया जाना प्रस्तावित है।
