मुख्यमंत्री युवा उद्यमी रोजगार हेतु शिविर 19 से 22 अगस्त तक

शिवपुरी। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी रोजगार योजना अंतर्गत ऋण प्रकरण तैयार किए जाने हेतु जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र शिवपुरी द्वारा 19 अगस्त से 22 अगस्त 2015 तक विकासखण्ड स्तर पर शिविर आयोजित किए जाएगे।

इन शिविरों में 10 लाख से अधिक लागत के उद्योग स्थापित करने हेतु इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति अधिक से अधिक सं या में भाग ले सकते है। पात्र व्यक्ति की आयु 18 से 35 वर्ष हो तथा योग्यता कक्षा 10वी उत्तीर्ण अथवा इंजीनियरिंग, स्नातक, एमबीए, आईटीआई, तकनीकी स्नातक होना आवश्यक है।

उक्त शिविर 19 अगस्त 2015 को नगर पंचायत खनियांधाना, 20 अगस्त को ग्राम बैराड़ विकासखण्ड पोहरी, 21 अगस्त को नगर पंचायत कोलारस तथा 22 अगस्त 2015 को विकासखण्ड नरवर में स पन्न होगा। शिविरों में विषय विशेषज्ञ एवं बैंक प्रतिनिधियों द्वारा जानकारी दी जाएगी एवं शिविर स्थल पर ऋण प्रकरण तैयार किए जाएगे।