भाडे की गाड़ी को लेकर खूनी सघंर्ष: 1 की मौत 5 घायल

शिवपुरी। बीती रात्रि गोवर्धन थाना क्षेत्र के ग्राम बूडदा में कुशवाह और धाकड़ समुदाय के बीच भाड़े की गाड़ी ले जाने को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में एक वृद्व प्यारेलाल की मौत और 5 अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने इस मामले में आठ आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 323, 294, 506 बी, 147, 148 का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया, वहीं आज हीरा की इलाज के दौरान मौत हो जाने पर आरोपियों के खिलाफ 302 की धारा बढ़ाने की पुलिस ने तैयारी कर ली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी सोबरन पुत्र रतनू कुशवाह रात्रि में एक लोडिंग वाहन किराये से लेकर आया जिसमें वह ककोरा भरकर बेचने के लिए ग्वालियर ले जाने की तैयारी कर रहा था।

 इसी बीच आरोपी संतोष धाकड़, लच्छी धाकड़, अशोक धाकड़, चक्रपाल सिंह धाकड़, वीरू धाकड़, डोलू धाकड़, दुर्गेश धाकड़ और चेंटू धाकड़ वहां आ गए और उन्होंने उक्त वाहन को रोककर उसे अपने साथ ले जाने लगे।

इसी को लेकर फरियादी सोवरन और आरोपियों के बीच मुंहवाद हो गया। झगड़ा बढ़ता देख सोवरन के परिजन संतोष कुशवाह, कैलाश, ममता, राजकुमारी और हीरा कुशवाह वहां गये इसी बीच आरोपियों ने लाठी, लुहांगी से हमला बोल दिया।

दोनों ओर से जमकर झगड़ा हुआ जिसमें हीरालाल कुशवाह के सिर में एक आरोपी ने कुल्हाड़ी मार दी जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई जबकि फरियादी सोवरन सहित संतोष, कैलाश, ममता, राजकुमारी घायल हो गईं।

घटना के बाद सभी आरोपी मौके से भाग निकले। इसके बाद घायलों को बैराड़ लाया गया जहां हीरा की गंभीर हालत को देखते हुए रात्रि में ही उसे शिवपुरी रैफर कर दिया गया इसके बाद शिवपुरी से उसे ग्वालियर रैफर किया गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।