घर लौटा सौरभ: अपहरण नहीं खुद भाग गया था

शिवपुरी। कल छात्र के गायब होने के मामले में परिजनों ने फिजिकल चौकी को घेराव दिया था। वह छात्र घर वापस आ गया। बताया गया है कि फैल हो जाने पर वह घर से भाग गया था।

जानकारी के अनुसार फिजीकल चौकी क्षेत्रंतर्गत रहने वाला 15 वर्षीय छात्र सौरभ खत्री ने वापस आकर परिजनो को बताया कि उसका किसी ने अपहरण नहीं किया था, बल्कि फेल होने के बाद वह स्वयं घर से भाग गया था। कल उक्त बालक जब रात्रि में शिवपुरी लौटा तो सूचना लगने पर पुलिस ने बालक से पूछताछ की।

फिजीकल चौकी प्रभारी जयसिंह यादव ने बताया कि 20 जुलाई की शाम सौरभ पुत्र शेरू खटीक निवासी संजय कॉलोनी घर से यह कहकर निकला था कि वह बाजार से किताबें खरीदने जा रहा है।

लेकिन वह वापस नहीं लौटा बाद में परिजनों ने थाने पहुंचकर बालक के गायब होने की सूचना दी और मामले में अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया लेकिन कल बालक के परिजनों ने थाने पहुंचकर चौकी को घेराव कर लिया था।

जिस पर उन्हें समझाइश दी गई। बाद में उक्त सभी लोगों ने जाम खत्म किया लेकिन बीती शाम सौरभ घर वापस लौट आया। उसने बताया कि रुपये खत्म होने के बाद वह वापस लौट आया।