शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र गणेश मंदिर के पास फिजीकल रोड पर रहने वाली एक पीडि़त महिला ने थाने पहुंचकर अपने पति, सास, ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
पीडि़ता ने शिकायत में कहा है कि सभी आरोपी पिछले लंबे समय से उसे दहेज के लिए प्रताडि़त कर रहे थे और उनकी मांग पूरी न होने पर वह उसकी मारपीट भी करते थे।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति, सास और ससुर के खिलाफ 498 ए, 323 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्णा शिवहरे का विवाह गणेश मंदिर के पास रहने वाले जितेन्द्र राय के साथ हुआ था उस समय आरोपी जितेन्द्र और उसके पिता सुखदेव और मां गीता राय ने उसे ठीक ढंग से रखा, लेकिन कुछ समय बाद ही आरोपी उसे दहेज कम लाने की बात कहकर प्रताडि़त करने लगे।
यह सिलसिला पिछले वर्ष से लगातार जारी था। कई बार आरोपियों ने कृष्णा की मारपीट भी की, इसके बाद भी वह शांत रही लेकिन विगत दिवस आरोपियों ने उसकी इतनी मारपीट की उसका सब्र टूट गया और उसने आरोपियों के खिलाफ थाने जाने का मन बना लिया और अपनी शिकायत दर्ज करा दी।