शिवपुरी। जल आंदोलन समिति पब्लिक फॉर इंटरेस्ट शिवपरी ने नगर पालिका सीएमओ को एक ज्ञापन सौपा है। इस ज्ञापन के माध्यम से नगर पालिका सीएमओ से जल्द सिंध पेयजल योजना का काम शुरू करने की मांग की गई है।
गौरतलब है की विगत 2 जुलाई को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भरोसा दिलाया था की शिवपुरी की पेयजल समस्या को 6 माह मे दूर कर दिया जायगा और जल्द ही इस योजना के काम को शुरू करवा दिया जायगा बाबजूद इसके आज 15 दिवस बीतने के बाद भी जल आवर्धन योजना का काम शुरू नही किया गया है और न ही दोशियान कांपनी से इस काम के विषय मे कोई बात की गई है।
समिति का कहना है कि नगर पालिका के द्वारा कंपनी को आदेश भी अभी नही दिया गया है वही पब्लिक जानना चाहती है की आखिर क्या कारण है की अभी तक कंपनी के द्वारा काम शुरू नही किया गया है और अगर ये ही हाल रहा तो जनता के पेयजल की क्या व्यवस्था नगर पालिका के द्वारा की जा रही है अगर जल्द ही इस काम को शुरू नही किया गया तो जल आंदोलन समिति आगे की रणनीति तय करेगी।
ज्ञापन देने वालो में एड.पीयूष शर्मा, वीरेंद्र शर्मा भुल्ले, मनोज गौतम अन्ना समर्थक, रामप्रकाश शर्मा एकता परिषद, संजय बेचैन, धर्मेन्द्र गुर्जर, आदिल शिबानी, विनय धौलपुरिया,असफाक खान, शाकिर अली मामू, प्रशांत रजक, जीतू ओझा, प्रज्ञा गौतम आदि मौजूद थे।