देश में आंतकी हमले के बाद, जिले की सीमाओं पर चैंकिग शुरू

शिवपुरी। कल पंजाब प्रांत के गुरदासपुर में दीनानगर में सीमा पार से आये आतंकियों ने जो कहर बरपाया उससे पूरे देशभर में अलर्ट जारी कर दिया। सुरक्षा को देखते हुए एमपी और यूपी की सीमा पर दिनारा पुलिस ने पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी है।

पुलिस अधीक्षक मो. युसुफ कुर्रेशी के निर्देश के बाद शिवपुरी जिले के चारों ओर यह सुरक्षा लगाई है। शिवपुरी जिले के दिनारा से लगे हुए उत्तर प्रदेश सीमा पर सुरक्षा के मद्देनजर वहां से गुजरने वाले वालों की सघन चैकिंग की गई। इस दौरान दिनारा थाना प्रभारी परमानंद शर्मा सहित एएसआई बीएल राजौरिया के साथ बड़ी सं या में पुलिस बल मौजूद था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब हमले के बाद गृहमंत्रालय ने यूपी और एमपी में अलर्ट जारी किया है जिसे देखते हुए शिवपुरी जिले की पुलिस सतर्क हो गई और पुलिस अधीक्षक ने सीमावर्ती सभी थाना प्रभारियों को चैकिंग के निर्देश दिए।

सर्वाधिक पुलिस बल दिनारा हाईवे पर लगाया गया। जहां झांसी उत्तर प्रदेश की सीमा लगती है जिसपर वहां से गुजरने वाले सभी वाहनों की सघन चैकिंग की गई। वाहनों की डिग्गियां खोलकर उनमें रखे बैग और बैगों की तलाशी ली गई।