शिवपुरी। कोलारस क्षेंत्र की लुकवासा चौकी पुलिस ने बीती रात्रि सघन चैकिंग के दौरान एक लग्जरी जायलो वाहन से 7 पेटी अवैध देशी शराब (350 क्वाटर) पकडऩे में सफलता हासिल की है।
पकड़ी गई शराब की कीमत 17 हजार 500 रूपए बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने वाहन चालक को को हिरासत में लेकर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि वाहन पर लाल बत्ती व सायरन लगी थी लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नही हुई है।
जानकारी के मुताबिक बीती रात लुकवासा पुलिस देहरदा तिराहे पर वाहनों की चैंकिग कर रही थी तो इसी दौरान पुलिस ने एक जायलों वाहन को रोककर जब तलाशी ली तो वाहन में 7 पेटी देशी शराब मिली जो कि बिना किसी वैध दस्तावेज के शिवपुरी से ईशागढ़ की तरफ जा रही थी।
पुलिस ने अवैध शराब का परिवहन करते हुए चालक हरिओम उर्फ हरिबल्लभ(27) पुत्र कल्याण धाकड़ हाल निवासी मनियर शिवपुरी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में कोलारस टीआई राजेश सिंह राठौड़, लुकवासा चौकी प्रभारी हुकुम सिंह मीणा ,आरक्षक महेंद्र रघुवंशी, वहीद खान, जितेंद्र सोनी, दीपक आदि मौजूद थे।