शिवपुरी/रन्नौद। ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने गुरूवार को रन्नौद के हल्का नंबर 51 में पदस्थ पटवारी कैलाशनारायण(42) पुत्र हरदास अहिरवार को 4 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है।
पुलिस की मानें तो रन्नौद में रहने वाले दो भाईयों शरीफ व रसीद पुत्रगण अब्दुल्ला खान ने कुछ दिन पहले 15 बीघा जमीन ली थी जिसका विक्रय पत्र के आधार पर नामांतरण करवाना था।
इस मामले में पटवारी ने दोनो भाईयों से नामांतरण में रिपोर्ट लगाने की एवज में 25 हजार रूपए मांगे थे जिसमें से एडवांस बतौर 4 हजार रूपए आज के दिन देना तय हुआ था। इस मामले में शरीफ ने 13 जुलाई को ग्वालियर जाकर लोकायुक्त कार्यालय में पटवारी के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी।
जिस पर से लोकायुक्त टीम ने अपने एक आरक्षक को शरीफ के साथ 14 जुलाई को रन्नौद भेजकर पटवारी द्वारा मांगी गई रिश्वत की बात को टेप रिकोर्डर में टेप कराइ्र्र।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली लोकायुक्त पुलिस टीम में डीएसपी एसआर शर्मा, निरीक्षक कविन्द्र सिंह चौहान, निरीक्षक आरबी शर्मा, मनीष शर्मा, आलोक त्रिवेदी, आरक्षक प्रमोद सिंह तोमर, उमेन्द्र सिंह कुशवाह, धीरज नायक व आरक्षक सुनील क्षीरसागर शामिल थे।
कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस ने पटवारी को मौके पर जमानत देने की कार्रवाई की है। पीडि़त शरीफ की मानें तो वह नामांतरण के लिए कई दिनो से पटवारी के चक्कर काट रहा था लेकिन पटवारी था कि बिना रिश्वत के काम करने को तैयार ही नही था।