बस यू ही सतेन्द्र उपाध्याय
शिवपुरी। पूरे देश से घर की सिल बट्टा और पत्थर की चक्कीयो के पाट टॉकने की खबरे आ रही है। इसी बीच शिवपुरी में यह सिल बट्टा और चक्कियों के टाकने की खबर आ रही है।
विदित हो कि पिछले कुछ दिनो से शोसल मिडिया और समाचार पत्रो पर यह खबर आ रही है कि अपने आप स्वत: ही घर मे रखे सिल बट्टो और चक्कियो की पुन: टकाई हो रही है,इस टकाई के कारण अपवाहो को बाजार गर्म हो गया।
इसी बीच यह खबर आ गई कि इस बरसात में ऐसा कोई कीड़ा प्रकट को गया जिसके दॉत काफी मजबूत और पेेने है यह कीड़ा पत्थर की टकांई कर रहा है।
फिर यह सवाल और पैदा हो गया कि यह कीडा सील बट्टो और चक्कियो के पाट की ही टकाई क्यो कर रहा है। इस सवाल का जबाब भी हमारे पास है अगर यह सच है कि कीडा ही यह कर रहा है तो हम पाठको को यह बता दे कि यह कीडा टकाई नही कर रहा है बल्कि यह तो मोदी जी का स्वच्छता का ब्रांड ऐंबेसडर है।
जो वर्षो पुराने घर में रखे सील बट्टो और चक्कियों मे फसी गंदगी को साफ कर रहे है।
शिवपुरी में भी गायत्री स्कुल में एक ऐसा ही केस आया है जहां स्कुल में रखे वर्षो पुराने सिल बट्टे की टंकाई फ्रि में हो गई,वही शिवपुरी के ग्रामीण क्षेत्रो से भी ऐसी खबरे आ रही है।