शिवपुरी। जिले की अमोलपठा चौकी अंतर्गत ग्राम थडख़ेड़ा से विगत दिनो एक युवक आदिवासी महिला को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया था। इसके बाद युवक ने अपने जीजा के साथ मिलकर महिला का बलात्कार कर दिया और फरार हो गए।
पीडि़ता ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में कराई है जिसके बाद पुलिस ने दोनो साले-जीजा के खिलाफ अपहरण व गैंगरप का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम थडख़ेड़ा निवासी वीरू धोबी उसी गांव में रहने वाली एक 22 साल की आदिवासी महिला को विगत दिनो अपने साथ शादी का झांसा देकर ले गया था। इस दौरान वीरू ने अपने जीजा सोनू धोबी निवासी घाटीगांव के साथ मिलकर महिला का गैंगरप किया और फिर महिला को छोड़ कर दोनो फरार हो गए।
बीते रोज पुलिस ने महिला को बरामद कर लिया और फिर जब महिला के बयान लिए गए तो महिला ने बताया कि आरोपी उसे बहला-फुसलाकर ले गया था और फिर आरोपी ने अपने जीजा के साथ मिलकर उसके साथ बलात्कार किया।
महिला के बयान पर जिस पर से पुलिस ने महिला का मेडीकल कराकर आरोपी जीजा-सालेे के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।