शिवपुरी। शिवपुरी में काफी समय से चल रही पेयजल समस्या के निराकरण के लिए जलक्रांति सत्याग्रह को समर्थन देते हुए जिला फोटोग्राफर ऐसोशियेसन ने वीर सावरकर पार्क में एकत्रित होकर दोपहर 12 बजे बाईक रैली माधव चौक चौराहे, धरना स्थल, कोर्ट रोड़, होते हुए जिलाधीश कार्यालय पहुंचे।
जहां काफी सं या में मौजूद फोटोग्राफर एवं वीडियो ग्राफर, फोटो डीलरों, मिक्सिंग करने वालों ने जमकर नारे बाजी की एवं शीघ्र ही सिंध परियोजना को शासन व प्रशासन द्वारा शीघ्र हल कराने के लिए मु यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौपने वालों में प्रमुख रूप से जलक्रांति के सदस्य भूरेलाल लखेरा, फोटोग्राफर प्रमोद श्रीवास्तव, बृज दुबे, रफीक खांन, नवीन तनेजा, सुनील भास्कर, ओम बंसल, सतेन्द्र सिंह, सलीम खांन, भूपेन्द्र नामदेव, विनोद राठौर, वरूण भार्गव, गिर्राज गुप्ता राहुल भोला, फारूक, सुनील कुशवाह, नितिन शर्मा, राजेश कुलश्रेष्ठ, अंकित जैन, शिवनारायण, मनीष गुप्ता, आकाश जैन, गिर्राज धाकड़, पंकज कुशवाह, दिनेश खटीक, सफीक खांन, अखिलेश जोशी, मोनू करारे, विवेक श्रीवास्तव, सत्यपाल, जगताब, नलिन भार्गव, शहजाद खांन, अखिलेश जोशी, रघुवीर जाटव, अशोक जाटव, विनोद कुशवाह, रवि चौैहान, मनीष जैन, सुबोध गोस्वामी सहित काफी सं या में फोटोग्राफर विडियो ग्राफर उपस्थित थे।