सिंध नदी में बहे युवक का नहीं लगा सुराग

शिवपुरी। कल शाम गोराटीला रपटा पर सिंध नदी का पानी बढऩे से वहां से गुजर रहे एक चरवाहा हल्के पुत्र बुद्धूराम गुर्जर  बह गया था। जिसका आज तक कोई सुराग नहीं लगा।

पुलिस के साथ-साथ रेस्क्यू टीम मौके पर खोजबीन कर रही है वहीं एसडीएम आरके पाण्डे ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

कोलारस टीआई आरकेएस राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि गोरा रपटे पर अभी भी तीन से चार फिट पानी है और नदी का बहाव भी तेज है जिस कारण बहे बालक की खोजबीन में परेशानी आ रही है।

पुलिस ने भडोदा, पचावली सहित जगह-जगह पर फोर्स तैनात कर दिया गया है, वहीं होमगार्ड की रेस्क्यू टीम भी लगातार बालक की खोजबीन कर रही है। वहीं ग्रामीण तैराकों को भी नदी में उतारा गया है।

प्रशासन और पुलिस बालक को ढूंढने के हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन अभी बालक की कोई भी जानकारी नहीं लग पाई है।

घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक सिंह सहित एसडीओपी श्री आर्य भी पहुंचे जिन्होंने अधिकारियों को रेस्क्यू में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक भी लगातार पुलिस अधिकारियों के संपर्क में हैं।