शिवपुरी। बीते रोत मैजिस्ट्रेट स्टेनो और महिला एसआई विवाद अभी थमने का नाम नही ले रहा है अब यह मामला विधान सभा में भी गुजेंगा ऐसी खबर आ रही है।
पिछोर विधायक केपी सिंह ने आज प्रेस वार्ता में इस मुद्दे पर चर्चा करते हुए कहा कि मैने इस मामले में आई जी और डीआईजी को बोला था कि चैंकिंग अच्छी बात है हेलमेट की सलाह अच्छी बात है।
लेकिन पुलिस ने चैंकिंग के नाम पर धंधा बना लिया है और अवैध वसूली का काम चल रहा है। और चैंकिगं के दौरान पुलिस आमजन से अभद्रता करती है और बेईज्जत करने से भी नही चूकती है, इसी का परिणाम था शिवपुरी का उमा नायक विवाद। एक लडकी की पुलिस ने सरेराह बेईज्जती की है इस काण्ड को हम विधान सभा में उठाऐंगें।