शिवपुरी। आज शिवपुरी में पिछोर विधायक केपी सिंह द्वारा आयोजित ने प्रेस वार्ता में शिवपरी की मीडिया से कहा भ्रष्टाचार के घोटाले होते है परन्तु मौतों के इस घोटाले को जन्म देने वाले सीएम को तो मर जाना बेहतर है।
भाजपा के शासन में व्यापमं काण्ड में कई पात्र पीछे रह गए, और अपात्रो ने मलाई मारी है और इस व्यापमं काण्ड में शिवराज के मंत्री जेल में है। शिवराज अपने आप को पाक साफ बता रहे है ऐसा कैसे हो सकता है।
आज सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को जांच सौपने के बाद जितने बयान छपे है उसके बाबजूद भी शिवराज आज भी शान से कह रहे है कि मुझे इस्तीफा देने की जरूरत नही है। अब यह व्यापामं घोटाला नही अब यह खूनी घोटाला हो गया है। आज तक किसी भी घोटाले में इतनी मौते नही हुई है।
इसके बाद भाजपा और पार्टी के आरएसएस के लोग कह रहे है कि इसमे शर्मिदंगी की क्या बात है, तो फिर इनसे पूछना चाहता हुं, कि अब आप पूरे प्रदेश को बता दो कि शर्मिदंगी की परिभाषा क्या होती है।
इस घोटाले में अभी तक सैकडो लोग जेल में है। चालीस से ऊपर मौते हो चुकी है, ये सभी मृतकों का संबध किसी ना किसी तरह से इस व्यापाम काण्ड से था। फिर भी कैसे कह सकते है कि इसमे शर्म किस बात की।