आत्मदाह के प्रयास में नेताजी का प्रेस रिलीज, कुछ तो करिए श्रीमान

0
शिवपुरी। कल नगरपालिका कार्यालय के सामने अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर अजय सेन ने आत्महत्या की कोशिश इसलिए की इस काण्ड पर नपा का अध्यक्ष का चुनाव हारे हरिओम राठौर का प्रेस नोट आ गया है। पढिए प्रेस रिलीज

प्रेस बयान में हरिओम राठौर ने बताया कि वार्ड क्र. 29 निवासी अजय सेन उसकी पत्नी आरती सेन और दो बच्चों राहुल सेन एवं मीनू सेन की समग्र आईडी नगरपालिका में बनी थी जिनका समग्र आईडी नंबर क्रमश: 195457961, 195458028, 195458082 और 195458146 था।

उक्त समग्र आईडी स्थाई पहचान देने के लिए बनाई जाती है और एक बार बनने के बाद दुबारा नहीं बनती है। अजय सेन ने बताया कि उसने अपने बच्चों की चाइल्ड मैपिंग के लिए स्कूल में उक्त आईडी दे दी है।

पिछले दिनों शासकीय योजना अंतर्गत एक रुपये किलो के अनाज का लाभ लेने हेतु जब वह नगरपालिका गया और उसने क प्यूटर में अपनी आईडी देखी तो वह चौक गया क्योंकि उसकी पिछली समग्र आईडी के स्थान पर नगरपालिका ने दूसरी आईडी बना दी थी।

जिनके समग्र आईडी नंबर 195491737, 195491785, 195491804 और 195491817 थे। आईडी में पात्रता की श्रेणी में लिखा गया था कि वह किसी भी श्रेणी में पात्र नहीं है और उसे एक रुपये प्रति किलो गेहूं के कूपन देने से इनकार कर दिया गया।

यही नहीं उसकी पुरानी आईडी के नंबर नजा खान उसकी पत्नी समा बेगम और पुत्री ऐलमा बानो को दे दिये गये।

अजय सेन का समग्र आईडी नंबर 195457961 नजा खान को जारी कर दिया गया जबकि आरपी सेन का समग्र आईडी नंबर 195458028 आरती सेन को दे दिया गया और मीनू सेन का समग्र आईडी नंबर 195458146 ऐलमा बानो को ेदे दिया गया और खासबात यह है कि पात्रता की श्रेणी में नजा खान और उसके परिवार को केश शिल्पी बताया गया है।

जबकि केश शिल्पी अजय सेन है और नजा खान बेल्डिंग का कार्य करता है जिसे एक रुपये प्रतिकिलो गेहूं के कूपन की पात्रता नहीं है।

अब नेताजी के लिए दो शब्द
गडबड तो कुछ हुई है इस कारण एक युवक ने आत्मदाह जैसा कदम उठाया है। लेकिन नेताजी ने भी पिछले प्रेस नोट में कह था नपा अपनी कार्यप्रणाली सुधारे नही तो आंदोलन होगा।

अभी तक नेताजी का आंदोलन नही हुआ है बस एक मामला आया और एक प्रेस रिलीज और आ गया, जनता भी खबर पढती है और याद रखती है कि किसने क्या कहा, प्रेस रिलीज से काम नही चलेगा कुछ तो करिए श्रीमान

Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!