शिवपुरी। बीती शाम बडौदी पर स्थित आस्था के्रेन के कार्यालय के पास एक ट्रक चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ 304 ए का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेन्द्र सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी बड़ा गांव शाम साढ़े चार बजे अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर शिवपुरी से बड़ा गांव के लिए जा रहा था।
तभी गुना की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 08 के 0125 के चालक ने ट्रक को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक चालक में टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।